Menu
blogid : 8042 postid : 25

मेरे अब्बू अम्मी

LIFE VIEW
LIFE VIEW
  • 19 Posts
  • 156 Comments

abbu-ammi
सबसे प्यारे सबसे न्यारे मेरे अब्बू अम्मी ,
हमको हँसना और हँसाना सिखलाये अब्बू अम्मी ,
उंगली पकड़ कर चलना सिखलाये अब्बू अम्मी ,
दिन रात की अपनी चैन गवाए अब्बू अम्मी ,

अपने खाए सुखी रोटी हमको दूध पिलाये अब्बू अम्मी ,
अपने सोये गिले बिस्तर हमको गर्म कराये अब्बू अम्मी ,
अपने पहने फटे पुराने हमको नए सिलाये अब्बू अम्मी ,
अपने ओढ़े फटी गुदरिया हमको ओदाये नयी रजाई अब्बू अम्मी ,

जो हो जाये तनिक बुखार एक पैर पे खड़े हो जाये अब्बू अम्मी ,
जो मै कह दू भूख नहीं तो झाड़ फूंक कराएँ अब्बू अम्मी ,
जो मै मांगूं दूध मलाई ख़ुशी खुशी दे देते अब्बू अम्मी ,
जो मै कह दूँ बुरा भला तो हंस कर सह लेते अब्बू अम्मी ,

ज्ञान और दुनिया की बात बताते अब्बू अम्मी ,
हरदम तुम भलाई करना कभी न तुम लड़ाई करना,
भेदभाव को दूर भगाना अछूतों को तुम अपनाना ,
किसी को तुम न सताना सबको गले लगाना ,

मानवता को तुम अपनाना कभी न किसी को दुख पहुँचाना .
देश प्रेम और भाईचारा का सन्देश जन जन में फैलाना ,
सबको अच्छी राह दिखाना भूले भटको को अपनाना .
अगर आ जाये कोई विपत्ति धैर्य से तुम उसको निपटाना ,

दिन रात करके मेहनत भी हमको खूब पढाये अब्बू अम्मी ,
दिन रात मेरी कामयाबी की दुआ मांगते अब्बू अम्मी ,
जब भी आता कोई मुलाजिम उस से सोर्स लगाते अब्बू अम्मी ,
जब हो जाती मेरी नौकरी लड्डू खूब बंटवाते अब्बू अम्मी ,

मेरी शादी के सपने खूब सजाते अब्बू अम्मी ,
जब होती है मेरी शादी खुशियाँ खूब मनाते अब्बू अम्मी ,
अपनी अपनी जिम्मेदारी ख़ुशी ख़ुशी निभाते अब्बू अम्मी ,
नाती पोते की ख्वाहिश में हर दम हाथ फैलाते अब्बू अम्मी ,

जे० डी० अंसारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply